Sunday, January 18, 2015

कलम है बेताब

मेरी कलम आज बेताब है महबूब लिखने को
फिर से वो कोशिश कर रही स्याही से शब्द उकेरने को
कागज़ जे खाके में वो भर रही है स्याही से अल्फ़ाज़
कर रही है कोशिश आज फिर आखरों से तेरी तस्वीर बनाने को
तन्हाई में ये ज़ुल्म अपने पे रोज़ कर लेती है तुझसे रूबरू होने को
हर बार ढूंढती है तुझे अपने ही शब्दों में बात करने को
कैसे इसके मन में आया तुझे कागज़ पे गढ़ने को
क्यों ये ही आज आतुर हो गयी तुझसे मिलने को
कुछ कहने से पहले ही खुद ही चल पड़ी लिखने को
मन किया मेरा भी सुबह सुबह तेरी आँखे पढ़ने को
क्या करती कलम से गुज़ारिश की तेरी तस्वीर बनाने को
बस मुक्म्मल से कुछ शब्द लिख डाले तेरी तारीफ
करने को ।
राखी शर्मा

No comments:

Post a Comment